Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनेशनल एवार्ड समारोह कर युवा जनकल्याण समिति ने रचा इतिहास

नेशनल एवार्ड समारोह कर युवा जनकल्याण समिति ने रचा इतिहास

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती स्मृति मे राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह समारोह के रुप मे राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन शहर के गीता मैरेज हाउस मे किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि महिला आयोग उत्तर प्रदेश सरकार कि उपाध्यक्ष चारु चौधरी ,विशिष्ठ अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन, वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी,बौद्ध संग्रहालय के उप-निदेशक यशवंत सिंह राठौर,धराधाम प्रमुख सौरभ पाण्डेय,आज अखबार गोरखपुर के सम्पादक अखिलेश चंद ,वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव के उपस्थिति मे स्वामी विवेकानन्द व माँ सरस्वती जी कि प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्थापक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य द्वारा किया गया तथा आयोजन अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के अथक प्रयास से सम्मपन्न हुआ, कार्यक्रम मे महासचिव अखिलेश मल्ल व सचिव राजकुमार जायसवाल तथा कार्यालय प्रभारी आदित्य जायसवाल का सहयोग रहा।
सकुशल संचालन डा. सरिता सिंह व सुनील मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। सम्मान के दौरान नेशनल आईकाॅन ,गोरखपुर आईकाॅन अवार्ड,प्रतिष्ठा सम्मान से देश के 18 राज्यों से आयें चर्चित चेहरो को सम्मानित किया गया।
साथ ही कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों, समाजसेवियों,खिलाड़ियों एवं स्कूल के प्रतियोगिता मे भाग लिए चयनित छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गयी।
अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने उद्बोधन मे कहा कि सम्मान समारोह मे लगभग 200 लोग सम्मानित हुए, कार्यक्रम सफल रहा सबका सहृदय धन्यवाद किया गया। युवा जनकल्याण समिति द्वारा विगत दिसम्बर माह मे आवेदन जारी किया गया था जिसमे कई राज्यों से 300 लोगो को जिसमे समाजसेवी,रक्तदाता,पत्रकार,
चिकित्सक,खिलाड़ी,
साहित्यकार,संस्था,फिल्मजगत,
शिक्षा आदि दर्जनों क्षेत्रों मे कुशल कार्य करने व अपनी अलग पहचान बनाने वालों को चयनित कर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण शरण मनी त्रिपाठी एवं उनके पिता पंडित रविंद्र मोहन त्रिपाठी, केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग के जिला चेयरमैन दुर्गेश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडे, कब तक न्यूज़ के एडिटर विनय तिवारी, प्रभात धर दुबे सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा उन लोगों ने युवा समाजसेवी कुलदीप पांडे के इस भव्य कार्यक्रम की सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments