मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
राकांपा अजित पवार गुट के युवा नेता व अल्पसंख्याक प्रदेश संगटक सचिव अकबर शेख ने आज महाराष्ट्र विधान परिषद में विजय हासिल करने वाले शिवाजीराव गर्जे को सदिच्छा भेटकर बधाई दी है। अकबर शेख ने कहा की’महाराष्ट्र के उच्च सदन के लिए नवनिर्वाचित एमएलसी शिवाजीराव गर्जे आप को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’ शेख ने आगे कहा की महाराष्ट्र के स्थानीय एमएलसी चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड जीत के साथ राकांपा अजित पवार के गुट के राजेश विटेकर व शिवाजीराव गर्जे ने विजयी होकर पुनः स्पष्ट कर दिया है कि महाराष्ट्र के लाडले उपमुख्यमंत्री अजित पवार के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में महाराष्ट्र की जनता राष्ट्रवाद एवं विकास के साथ है।’
इस खास मौके पर राकांपा अल्पसंख्याक प्रदेशाध्यक्ष इंद्रिश नाईकवडी़ व कार्याध्यक्ष वसीम बुऱ्हाण सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।