
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित दादा पवार)गुट के अल्पसंख्यक विभाग के महाराष्ट्र संघटक सचिव के पद पर हाल ही में शासकीय बंगाल देवगिरी मुंबई प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के निरीक्षक नजीब भाई मुल्ला के आशीर्वाद, प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे व राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के मार्गदर्शन मे अल्पसंख्यक प्रदेश कार्यध्यक्ष वसीम हाजी ख्वाजाभाई बुन्हाण और राज्य प्रमुख अल्पसंख्यक विभाग इंद्रिस इलियास नायकवडी के संस्तुती पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी अजित दादा पवार गुट के युवा नेता अकबर भाई शेख की महाराष्ट्र प्रदेश संघटक सचिव के पद पर नियुक्ति की गयी है। उनकी इस नियुक्ति से पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष का वातावरण है।
काफी समय से अजित दादा पवार के कट्टर समर्थक के रूप पहचाने जाने वाले व कुर्ला के रहनेवाले , पार्टी में अपनी जगह और पैठ जमानेवाले युवा नेता अकबर भाई शेख काे उनके तगडे जनसंपर्क और पार्टी में बडी संख्या में युवा शक्ति को जोडने के लिए हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के तरफ से अकबर शेख को महाराष्ट्र प्रदेश संघटक सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है।
अकबर भाई शेख ने इस नियुक्ती पर पार्टी के मुखींया अजित दादा पवार का आभारव्यक्त किया और सभी कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेतागणो ने उनका अभिनंदन किया और आगे पार्टी के कार्य ,पार्टी मजबूती व अल्पसंख्यक समुदाय को न्याय दिलाने का कार्य करने का संकल्प लिया ।
More Stories
श्रद्धा के साथ मनाई गयी संत ज्ञानेश्वरकी जयंती, उतस्व
प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी अपनाकर ‘असली कांग्रेसी’ बन गए : संजय राउत
2016 के हत्या मामले में 9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार