सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर खेजुरी चट्टी के समीप बाइक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हुआ रेफर।
नगरा थाना क्षेत्र के अठिलापुर गांव निवासी 20 वर्षीय शंभु गुप्ता पुत्र देवेंद्र गुप्ता मंगलवार की शाम अपने बहन के ससुराल बड़ी बिशर से वापस घर अथिलापुरा जा रहे थे। वह जैसे ही चट्टी के समीप पहुंचे कि बलिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो से आमने-सामने की टक्कर हो गईl जिससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज