November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवा मोर्चा का किया गया गठन

माँ बहन बेटियों की सम्मान की लड़ाई हम लड़ेंगे –शिव सेना संभाल प्रमुख गोरखपुर

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
भरवलिया बुजुर्ग शिव मंदिर पर रविवार के दिन शिव सेना द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें युवा मोर्चा का गठन कर मां, बहन, बेटियों की सुरक्षा के लिए शपथ लिया गया। जानकारी अनुसार गोरखपुर भरवालिया बुजुर्ग शिव मंदिर पर शिवसेना ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमे युवा मोर्चा का गठन किया गया। इस बैठक में गोरखपुर संभाग प्रमुख अजित पाण्डेय के नेतृत्व में सभी युवा सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संकल्प लिया। इस दौरान सम्भाग प्रमुख अजित पाण्डेय ने कहा कि शिव सेना बहन बेटियों की सुरक्षा पर गम्भीर हैं।बैठक की अध्यक्षता महामंत्री लल्लन दुबे ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर संभाग प्रमुख पंडित अजीत कुमार पांडेय ने किया। संभाग प्रमुख द्वारा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को मां बहन बेटियों की रक्षा के लिए शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर संभाग प्रमुख द्वारा कहा गया कि शिवसेना मां बहनों की रक्षा के लिए सदा आगे रहेगी। किसी मां-बहन का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर संजय गिरी जिला युवा मोर्चा सदस्यता प्रभारी, पंडित सुधाकर मिश्रा जिला संगठन मंत्री, राजा बाबू निषाद जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, दिलीप कुमार, दयानंद भारती, मनोज निषाद, कन्हैयालाल,प्रभुनाथ यादव, कृष्णा कश्यप, आनंद मिश्रा, राजेश कुमार, संजय निषाद आदि लोग मौजूद रहे।