Tuesday, September 16, 2025
HomeHealthपूरे भारत वर्ष में यूथ फेस्टिबल का होगा आयोजन

पूरे भारत वर्ष में यूथ फेस्टिबल का होगा आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया ने अवगत कराया है कि युवाओं के बीच एच0आई0बी0/ एड्स की सही जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरे भारत वर्ष यूथ फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत कुल चार प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसका शीर्षक , लक्षित आयु वर्ग, आयोजन स्थल, तिथि आदि विषय पर माइक्रो प्लान का विवरण तैयार किया गया है।
उन्होंने उक्त कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्ध में बताया कि गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पंजीकरण के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि समिति द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया जाएगा। समिति द्वारा उपलब्ध गूगल शीट प्रारूप पर सभी प्रतिभागी विद्यालय/ महाविद्यालय के विद्यार्थियों से संबंधित कंपटीशन में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों का आयोजन से पहले पंजीकरण कराना आवश्यक है, तथा उक्त प्रदर्शित संपर्क नंबर से वार्ता कर छात्रों का विवरण देकर पंजीकरण करा लें।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अपेक्षा की है कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा आयोजित youth fest के अंतर्गत जिला एड्स नियंत्रण समिति कुशीनगर के द्वारा प्रस्तुत माइक्रो प्लान के अनुसार चारों प्रतियोगिताओं में छात्रों को प्रतिभाग करने हेतु कम से कम 10-10 विद्यालयों/ महाविद्यालय को अपने स्तर से निर्देशित करें, एवं एचआईवी एड्स जागरूकता को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

संवाददाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments