सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भटनी-वाराणसी रेलमार्ग पर धनौती गांव के पास सोमवार की सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धानोता निवासी पिंटू कनौजिया (19 वर्ष), पुत्र संजय कनौजिया के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पिंटू सुबह अपने खेत देखने गए थे। लौटते समय वे रेलवे ट्रैक से होकर घर जा रहे थे, तभी सलेमपुर से वाराणसी की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें – पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर सलेमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें – पोखरे में उतराता मिला युवक का शव, तीन दिनों से था लापता