Thursday, October 30, 2025
Homeआजमगढ़संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या-आत्महत्या के बीच में उलझी पुलिस

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या-आत्महत्या के बीच में उलझी पुलिस

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी करन कुमार (23)पुत्र पांचू लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।बताया जाता है कि करन कुमार ट्रेलर/ट्रक ड्राइवर था और ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,करन का घर मोहिउद्दीनपुर रोड पर ही है और घर के पास ही ट्रक को खड़ा करके उसी में अक्सर सो जाता था । बताया जाता है कि बीती रात भी यह कुछ साथियों के साथ देर शाम को ट्रक में बैठा था , यह कैसे हुआ यह कोई बताने को तैयार नहीं है । सोमवार की रात 11 बजे पास पड़ोस के लोगों ने ट्रक मालिक को सूचना दी गयी,जबकि पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । यह हत्या है या आत्म हत्या यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा। जबकि पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments