
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
मेंहनगर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार रोड पर जाफरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटर साईकिल सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिरही गांव निवासी श्रवण चौहान उम्र 35 वर्ष पुत्र सीताराम चौहान की मेहनगर कस्बे में कपड़े की दुकान है, जहां पर वह परिवार समेत रहता था। वह थाना गंभीरपुर के दयालपुर गांव में एक शादी समारोह में सम्मलित होने आया था और रात्रि में 11:00 बजे के लगभग वह मेहनगर के लिए अपनी मोटरसाइकिल से वापस आरहा था, जैसे ही वह थाना मेहनगर के जाफरपुर के पास पहुंचा वही पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तभी कोई जेसीबी वाला पहुंचा और थाने पर सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दिया तथा शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतक की दो पुत्री और एक पुत्र है । पत्नी आरती देवी का रो रो कर बुरा हाल हैं।