December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी गांव में बीज गोदाम के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत ।घटना के विषय में बताया जा रहा है कि उपेंद्र चौहान 25 वर्ष पुत्र लल्लन चौहान निवासी बाछापार थाना पकड़ी जनपद बलिया अपने भाई की ससुराल में भाई एवं भाभी के साथ मनियर निवासी इंद्रासन चौहान के यहांआया था। इंद्रासन चौहान का डेरा सरवार ककरघट्टी गांव में भी है,जहां वह सोमवार को मोटरसाइकिल सेआया था और मोटरसाइकिल से वापस पुनः मनियर कस्बा जा रहा था कि आमने सामने बाइक में टक्कर हो गया जिससे उपेंद्र चौहान घायल हो गया। दूसरा बाइक चालक अपनी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। आसपास के लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।