Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाइक–ट्रक की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बाइक–ट्रक की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र में बुधवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बाइक और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में जैतीपुर थाना क्षेत्र के माडर गांव निवासी महावीर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार महावीर सिंह अपने नाना की दवा लेने बाइक से जा रहे थे। उनके साथ निगोही थाना क्षेत्र के घुसगवां गांव निवासी अनुज यादव भी सवार थे। सुखवसा माइनर के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जबकि ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पसगवां थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को सीएचसी पसगवां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महावीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। अनुज यादव की हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

महावीर सिंह छह बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी शादी पांच साल पहले खुशबू से हुई थी और उनका एक दो साल का बेटा है। हादसे की खबर मिलते ही माडर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पिता विशेष पाल, माता सावित्री, पत्नी खुशबू और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में घर-घर मातम पसरा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments