बड़हलगंज(राष्ट्र की परम्परा) जनपद गोरखपुर के थाना क्षेत्र बड़हलगंज के अंतर्गत झुमिला बाजार के समीप कुलद्वबारी गांव के छबीले यादव के पोते मोनू की करेंट लगने से मृत्यु हो गई। सूत्रों द्वारा मिली खबर के अनुसार खेतो में लगे मोटर के तार से करेंट लगी। मोनू की मृत्यु से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।