बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
शहर कोतवाली क्षेत्र के आनंद नगर में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। अचानक हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।बताया जा रहा है कि मऊ निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह की मकान आनंद नगर में हैं। शनिवार को मकान में वायरिंग का काम चल रहा था। वायरिंग करने के दौरान फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी निवासी विजय वर्मा (47) पुत्र स्व. रामजन्म वर्मा करेंट की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गये। मकान मालिक ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विजय शर्मा के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। उनका रोते-रोते बुरा हाल था।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम