Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतालाब में डूबकर युवक की मौत घर में मचा कोहराम

तालाब में डूबकर युवक की मौत घर में मचा कोहराम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। तालाब में डूबकर युवक की मौत घर में मचा कोहराम नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के मजरा नंदा गांव निवासी नरेश वर्मा लगभग 38 वर्षीय पुत्र रामनारायण सुबह शौच के लिए गांव के बाहर गया हुआ था जिसपर दोपहर तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवारजनों ने उसकी खोज बीन करना शुरू किया, गांव के दक्षिण दिशा में स्थित केवल दास कुटिया के पास तालाब के किनारे उसी के बगल में खेत में गन्ना काट रहे मजदूरों ने उसकी चप्पल को देखा इसकी सूचना स्थानिए थाने पर दी गई। पुलिस ने शक के आधार पर मछुआरों को बुलाकर तालाब में जाल डलवाया तो युवक का शव जाल में फस गया और शव मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक नरेश वर्मा की ससुराल इसी थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में स्थित है पत्नी उसकी मैके गई थी इलाज करवाने के लिए मौत की सूचना पाकर पत्नी कृष्णा वती मौके पर पहुंची और उसका रो रो कर बुरा हाल है, मृतक युवक के दो बच्चे एक पुत्र सुशील उर्म लगभग 6 वर्ष एक पुत्री शिवानी 10 वर्ष की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव का कहना है कि युवक नशे का आदी था और तालाब के किनारे शौच के लिए शायद गया हुआ था जहां पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई है बाकी ‌पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments