युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के पटखौली निवासी 24 वर्षीय आयुष सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से उसे सीने में गोली लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय मृतक आयुष सिंह थार गाड़ी में सवार था। पुलिस ने उसी गाड़ी में मौजूद तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मृतक के शरीर पर मिले गोली के निशान को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गोली नजदीक से सीने पर सटाकर मारी गई है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।