January 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नंदी-भौजी गाँव के पास सड़क हादसे में युवक की मौत

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नन्दी-भौजी गांव के पास शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से युवा किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़हर निवासी, राजेश सरोज पुत्र टेल्हू सरोज परिवार की आजीविका चलाने के लिए राजगीर का कार्य करता था। शनिवार की सुबह वह कर्ज ली गई रकम की किश्त जमा करने के लिए, घर से साइकिल लेकर सहायता समूह संचालक के यहां जा रहा था। सुबह करीब सात बजे नंदी-भौजी गांव के समीप हाईवे रोड पर साइकिल सवार राजेश अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार चालक वाहन सहित मौके से भागने में कामयाब रहा। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मुकामी थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। हादसे में पति की मौत से मृतक की पत्नी रूपमणि की हालत विक्षिप्त हो गई है।