
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार एक युवक घर वापस जा रहा था। रास्ते में वह अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गयाl जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय कनहर के मजरा हुबलाल पुरवा निवासी मनोज कुमार वर्मा (35) पुत्र राम फेरे वर्मा के परिवार का रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि युवक बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था। बुधवार सुबह तड़के तीन बजे वह बाइक से वापस घर जा रहा था। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कस्बे में एक मॉल के निकट बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से जीबी अस्पताल में पहुंचाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान