Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथाना परिसर में युवक ने ब्लेड से काटा गला, पुलिस के छुटे...

थाना परिसर में युवक ने ब्लेड से काटा गला, पुलिस के छुटे पसीने

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोल्हुई थाना परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने थाना परिसर में ही ब्लेड से खुद का गला काट लिया। खून से लथपथ युवक के जमीन पर गिरते ही भगदड़ मच गई। युवक को तत्काल स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक मद्धेशिया पुत्र लालचंद की सोमवार को उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी व ससुराल पक्ष के लोग थाने में तहरीर दिए। शिकायत पर युवक को पूछ-ताछ के लिए लाया गया था। पूछ-ताछ के दौरान युवक ने मौजूद पुलिसकर्मियो के सामने ही अपना गला काट लिया। जिसके बाद आनन फानन में पुलिसकर्मियो ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया। हालत न सुधरता देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। युवक के पिता लालचंद ने बताया कि वह दवा कराने नेपाल चले गए थे। घर पहुँचने पर घटना के बारे में उनको पता चला। उन्होंने बताया कि घटना होने पर पुलिस उनके पत्नी व बेटी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाने को कही। मुझे पता चलने पर मैं भी लड़के को देखने जा रहा हूँ।
वही इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोग पुलिस के कार्यप्रणाली पर तरह तरह के सवाल खड़ा कर रहे है । इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि रूक्मणी ने अपने पति दीपक के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके पति का अन्य लड़कियों से सम्बन्ध है जिसके कारण वे मुझको मारते-पीटते हैं और प्रताड़ित करते हैं। इसकी सूचना पुलिस ने उसके पति को दिया तो वह स्वयं थाने आया और घरेलू विवाद होने के कारण आपस में पति पत्नी बात कर रहे थे कि इसी बीच दीपक ने अपने जेब में रखें ब्लेट को निकालकर अपने गर्दन पर वार कर दिया । वहां मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा तत्पर्ता से ब्लेड को अपने कब्जे में लेकर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments