January 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवा कांग्रेसियों ने किया पार्टी के स्थापना दिवस पर पौधरोपण

सलेमपुर के एकौना में हुआ पौधरोपण का कार्यक्रम

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे देश में चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र के नेतृत्व में भागलपुर विकास खण्ड के एकौना ग्राम सभा मे स्थित बाबू जगजीवन राम विद्यालय के प्रांगण में पौधरोपण किया। इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि युवा कांग्रेस की स्थापना आज ही दिन अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर किया गया था।तभी से यह संगठन के संकट के समय से लेकर सामाजिक कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहा है।चाहे देश मे बाढ़, सूखा, दैवीय आपदा व कोरोना काल मे अपने जुझारू कार्यकर्ताओं के बल पर लोगों की मदद करता रहा। विधानसभा अध्यक्ष नीतू भारती ने कहा कि युवा कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता क्षेत्र व देश की समस्या को लेकर संघर्ष करने के लिए सदैव तत्पर रहता है।कार्यकर्ता रक्तदान से लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा आगे बढ़ कर प्रतिभाग करता है। कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल प्रसाद,मार्कण्डेय मिश्र,बदरे आलम,अशोक कुमार, सुच्चन खान,रामबड़ाई प्रसाद,जितेन्द्र कुमार, विनीत कुमार, पवित्रा देवी,सिकन्दर यादव,चंद्रिका यादव, रामप्रताप ,रामाश्रय, पवन,विशाल कुमार, छोटेलाल, विजय मल्ल,भानुप्रताप,केश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।