बॉर्डर पर अवैध मनी एक्सचेंज के कारोबार
का धंधा जोरों पर
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बार्डर के ठूठीबारी में तैनात कस्टम विभाग व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मरचहवा रोड के पास से 5 लाख 28 हजार रुपए नेपाली करेंसी के साथ एक नेपाली धंधेबाज को पुलिस गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। सूत्रों की माने तो बार्डर पर इन दिनों भारतीय व नेपाली नोटों की तस्करी जमकर हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्र ठूठीबारी में नोट बदलने का यह धंधा अवैध रूप से व्यापक पैमाने चल रहा है। उक्त नोटो की बरामदगी से इस बात की पुष्टि भी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल बार्डर के ठूठीबारी में तैनात 22वी बटालियन एसएसबी व कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने बार्डर के पिलर संख्या 505/10 के मरचहवा नदी बंधे के समीप चेकिंग के दौरान एक नेपाली यमाहा एफजेड बाइक लू 78 प 4306 पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल राष्ट्र की तरफ जा रहा था। जिसे रोककर संयुक्त टीम द्वारा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे 5 लाख 28 हजार रुपए नेपाली करेंसी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम संदीप जयसवाल पुत्र राधे श्याम जयसवाल निवासी महेशपुर जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल बताया।
एसएसबी जवानों ने बार्डर पर बरामद नेपाली रूपयों व बाइक समेत पकड़े गए आरोपित युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिए स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम विभाग) को सुपुर्द दिया है।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर