Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबार्डर पर नेपाली मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार

बार्डर पर नेपाली मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार

बॉर्डर पर अवैध मनी एक्सचेंज के कारोबार
का धंधा जोरों पर

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बार्डर के ठूठीबारी में तैनात कस्टम विभाग व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मरचहवा रोड के पास से 5 लाख 28 हजार रुपए नेपाली करेंसी के साथ एक नेपाली धंधेबाज को पुलिस गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। सूत्रों की माने तो बार्डर पर इन दिनों भारतीय व नेपाली नोटों की तस्करी जमकर हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्र ठूठीबारी में नोट बदलने का यह धंधा अवैध रूप से व्यापक पैमाने चल रहा है। उक्त नोटो की बरामदगी से इस बात की पुष्टि भी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल बार्डर के ठूठीबारी में तैनात 22वी बटालियन एसएसबी व कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने बार्डर के पिलर संख्या 505/10 के मरचहवा नदी बंधे के समीप चेकिंग के दौरान एक नेपाली यमाहा एफजेड बाइक लू 78 प 4306 पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल राष्ट्र की तरफ जा रहा था। जिसे रोककर संयुक्त टीम द्वारा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे 5 लाख 28 हजार रुपए नेपाली करेंसी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम संदीप जयसवाल पुत्र राधे श्याम जयसवाल निवासी महेशपुर जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल बताया।
एसएसबी जवानों ने बार्डर पर बरामद नेपाली रूपयों व बाइक समेत पकड़े गए आरोपित युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिए स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम विभाग) को सुपुर्द दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments