Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवा ग्राम प्रधान ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

युवा ग्राम प्रधान ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

आत्महत्या की वजह साफ नही, बर्थडे पार्टी से वापस आए थे ग्राम प्रधान गांव में तरह-तरह की चर्चा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मथौली निवासी 31 वर्षीय शिवजी यादव, ग्राम प्रधान टिकरिया नाथ सिंह ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लीl आत्महत्या की सूचना मिलते परिवार सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया। बीती रात गांव के बर्थडे पार्टी से आये प्रधान कमरे में सोने चले गए फिर सुबह फांसी पर लटकते देख परिजन अवाक रह गए। सूचना जंगल के आग की तरह क्षेत्र में फैल गई, भारी भीड़ एकत्र हो गयी।

वहीं सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी खजनी सहित हरपुर-बुदहट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों के अनुसार रात किसी के फोन आने के वजह से परेशान थेl किसी बात पर गाली गलौज की बात सामने आया है। बहरहाल हरपुर-बुदहट पुलिस ने मृतक ग्राम प्रधान के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना हरपुर बुदहट के ग्राम सभा मथौली निवासी शिवजी यादव ग्राम प्रधान टिकरिया नाथ सिंह बीती रात किसी बात को लेकर परेशान थे। देर रात गांव के बर्थडे पार्टी से आने के बाद अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिए। सुबह देर तक न उठने के बाद परिवार को चिंता हुई, बाहर रोशनदान से देखा तो कुंडी में लटकते देख कोहराम मच गया। गांव के युवा प्रधान को परिवार ही नही पूरा गांव खो दिया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। लेकिन दबे जुबान उधारी व गांव में किये गए कार्य में भुगतान न हो पाने से कर्ज देने वालो पुलिस मोबाइल के आधार पर जांच में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान मिलनसार व्यक्ति थे प्रधान चार भाई थे एक भाई बैंकाक, दुबई और एक भाई 112 में कार्यरत है 6 वर्ष का छोटा लड़का है घर पहुंचने के बाद ग्राम प्रधान अंदर से दरवाजा बंद किए हुए थे दरवाजे को तोड़कर लाश को नीचे उतारा गया कहीं भी किसी प्रकार प्रधान के शरीर पर किसी प्रकार का चोट खरोच नहीं पाया गया है किन कारणों से ग्राम प्रधान ने आत्महत्या कीये है यह जांच का विषय है जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा बहरहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments