इन्दौर/मध्यप्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई 15 सदस्यीय राष्ट्रीय सलाहकार समिति में, इंदौर से प्रखर दवे को स्थान मिलना पूरे शहर एवं प्रदेश के लिए गौरव की बात है । हाल ही में प्रखर दवे भारत द्वारा ब्रिक्स यूथ समिट में रूस भेजे गए 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल में भी सदस्य थे। खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा 15 लोगों की सूची जारी हुई है, जिसमें इंदौर से प्रखर दवे के नाम की नियुक्ति हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण एवं मन की बात कार्यक्रम में भी मेरा युवा भारत को लेकर कई बार जिक्र किया है। मेरा भारत, योजना को प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देखा जाता है। ऐसे में इस समिति की अहमियत और भी बढ़ जाती है। संपूर्ण मध्यप्रदेश से यह एक मात्र नाम इस सलाहकार समिति में है। यह समिति विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के कार्यक्रमों का विचार-विमर्श और समीक्षा एवं युवा मंत्रालय को युवा विकास और सशक्तिकरण के लिए नई नीतियों, तकनीकों, योजनाओं आदि पर परामर्श देने के साथ मेरा भारत की गतिविधियों का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने में मदद करेगी। ज्ञात हो प्रखर दवे इंदौर एवं मध्यप्रदेश में कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभी अहम भूमिका के दिखाई देते रहे हैं। प्रखर दवे अपने कॉलेज के समय से सामाजिक एवं राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के कारण अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से समाज में कार्य कर रहे हैं। दिसंबर माह में होने वाले देश के पहले सोशियो कल्चरल फेस्टिवल लिट चौक एवं मृत्युंजय भारत न्यास के माध्यम से लगातार युवाओं के बीच सक्रिय रहते हैं।
प्रखर दवे भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के पदाधिकारी भी हैं। इतनी कम उम्र में इंदौर के युवा को यह जिम्मेदारी मिलना संपूर्ण समाज के लिए गर्व की बात है।
More Stories
सिटीजन संस्था महिला मंडल का 5 दिसंबर को साखली उपोषण का ऐलान
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,