बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकन्दरपुर–बालूपुर मार्ग पर हरदिया गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चक भड़िकरा गाँव निवासी 23 वर्षीय डब्लू मनियर से डीजे बजाकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह हरदिया हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में भी डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर पाई और उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। वर्तमान में युवक का वहां इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि युवक अभी भी बेहोशी की हालत में है और स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर
RELATED ARTICLES
