November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धारदार हथियार से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल किया

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गांव में रविवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर पटीदारों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। खरौनी गांव निवासी विजय शंकर उर्फ भोला वर्मा तथा जितेन्द्र वर्मा के बीच जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा हैं। शनिवार को दिन में कोतवाली में पुलिस ने दोनों पक्षों का आपसी बातचीत के बाद लिखित समझौता करा दिया। समझौता के बाद शाम को घर वापस लौटने के बाद जितेन्द्र वर्मा ने परिजनों व अन्य लोगों के साथ धारदार हथियार (टांगी), लाठी से भोला वर्मा 30 वर्ष को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी ले गई, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल भोला की तहरीर पर खरौनी गांव निवासी जितेन्द्र वर्मा, रमाशंकर वर्मा, उमाशंकर वर्मा तथा प्रदीप सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। वही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि घायल की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं।