Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान

विद्युत विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 घुसा मझौली राज में विधुत आघात से एक युवक की मौत हो गई । राधिका देवी पत्नी कमलेश प्रसाद का मकान है ।विद्युत बिल बकाया दिखा कर विधुत विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने विभागीय कर्मचारी राजू और कुछ अन्य के साथ जाकर इनके घर का विधुत विच्छेदन कर दिया था ।लेकिन विधुत विच्छेदन के दौरान विधुत कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतते हुए केबल का एक ही तार काटा गया था । अमित कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद के घर पर मकान में साफ सफाई का काम कर रहे थे । इनको पहले से ये जानकारी थी कि हमारा विधुत विच्छेदन किया जा चुका है लेकिन यही विधुत विभाग की लापरवाही से एक तार काट कर दूसरे तार को छोड़ दिया गया था। अमित कुमार को इस का अंदाजा ना था कि घर में विधुत आ रही है । और अमित कुमार इसी दौरान विधुत तार के चपेट में आ आगे और अमित की मौत हो गई । जिसके पश्चात गुस्साए वार्ड निवासियों द्वारा सलेमपुर मझौलीराज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया सूचना पर क्षेत्रा अधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला ,तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह, कई थाने के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घंटो मान मनौवल के बाद किसी तरह जाम समाप्त हुआ ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments