December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवक ने खुद को फाँसी लगाया

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
गड़वार थाना क्षेत्र के रतसरकलां निवासी 36 वर्षीय सुजीत गुप्ता उर्फ बिट्टू का शव रविवार को घर के एक कमरे में फंदे से लटकता मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीवाली से एक दिन पहले युवक की मौत से हर कोई गमगीन हो उठा।बताया जाता है कि सुजीत देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज लगाई। अंदर से कोई आहट नहीं होने पर खिड़की से झांका तो अंदर सुजीत का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद खलबली मच गयी। लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गयी। युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चर्चा हो रही है, हालांकि इसके पीछे के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार छानबीन की जा रही है।