
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत बखिरा के वार्ड नम्बर 3 बूंदीपार में एक युवक कमरे की छत से शुक्रवार को लटकता मिला। आत्महत्या की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि नगर पंचायत बखिरा के वार्ड नंबर 3 के धरिकार टोले में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस चौकी प्रभारी बखिरा धर्मेन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पंहुचे। युवक जितेंद्र 30 पुत्र रामपूजन नगर पंचायत बखिरा के वार्ड नम्बर तीन बूंदीपार के धरिकार टोले का रहने वाला है।
More Stories
“अपनी ही जमीन पर बेगाना बना दलित परिवार”
ट्रांसफार्मर जलने से अतरौरा गांव में बिजली संकट
लकड़ी व्यापारियों के अतिक्रमण से सड़क पर खतरा, ग्रामीणों ने उठाई आवाज।