बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l भांव थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में सोमवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मुहम्मद तालिम पुत्र आफताब आलम, निवासी वार्ड नंबर-22, बेतिया (पश्चिम चंपारण, बिहार) के रूप में हुई है। वह बीबीपुर में किराए के मकान में रहकर पेंटिंग का कार्य करता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार को युवक का शव उसके कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीयर चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई।
जांच के दौरान मृतक के कमरे से नशीली दवाएं और सिरिंज बरामद हुई हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक रविवार रात मुहर्रम की दसवीं पर मातमी जुलूस में शामिल हुआ था या उसे देखकर लौटा था। उसके शरीर, विशेष रूप से पीठ और सीने पर मातम के गहरे निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और वे बलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या, नशे की अधिकता, या किसी अन्य कारण की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और युवक की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस