
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा इटहुआ चंदौली थाना सलेमपुर निवासी मधुसूदन पाठक पुत्र अवधेश पाठक अपने भांजे को छोड़ने के लिए अपनी बहन के पास जो की दिल्ली में निवास करती है । आज से लगभग दश दिन पहले दिल्ली गए थे । जहा पर चार दिन पूर्व ये अपनी बहन के घर से किसी मित्र से मिलने की बात कह कर निकले लेकिन देर रात तक वापस नहीं आए जिसके बाद इनके बहन और बहनोई ने इनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया सुबह तक जब यह अपने बहन के घर नहीं आए तो इनके संबंधियों ने दिल्ली पुलिस को गुमसुदगी की सूचना दी ।इसके अगले दिन इनके पूफा के पास एक फोन से सूचना दिया गया । जिसमे फोन पर कहा गया मधुसूदन ए आई एम एस में भर्ती है जिसके बाद परिजन वहा पहुंचे लेकिन पहुंचने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने इनको मृत्यु घोषित कर दिया ।मधुसूदन अपने पीछे दो बच्चो और बीबी को छोड़ कर जा चुके है इनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है दिल्ली से आज सुबह इनकी लाश इनके गांव इटाहुवा चंदौली आई है । जहा सुबह से ही क्षेत्री लोगो की भीड़ लगी रही ।
More Stories
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला – इलाके में सनसनी
भतीजे की चाकू मारकर हत्या जमीन विवाद में चाची, पति व प्रेमी गिरफ्तार