
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद थाना कोतवाली अंतर्गत नगर देवरिया मोहल्ला चकियवा में दोपहर में बाईक से जा रहे मुन्ना चौबे (उम्र लगभग 16 वर्ष) पुत्र दिग्विजय चौबे निवासी ग्राम तेंनुआ चौबे थाना भलुवनी जनपद देवरिया हाल मुकाम नगर देवरिया अंबेडकर नगर भीखमपुर रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया का विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे नया केबल तार में फस जाने के कारण केबल तार गर्दन में फस गई जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसको तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा इमरजेंसी लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस देवरिया में रखवाया गया है ।