December 28, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेड़ से ताड़ी उतारते वक्त नीचे गिरकर युवक की मौत

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
सराय लखंसी थाना क्षेत्र के परदहां बकाडी गांव में ताड़ी उतारते समय एक व्यक्ति नीचे गिर गया, जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि राजेश राजभर पुत्र स्वर्गीय सुनेश्वर राजभर 40 वर्ष निवासी परदहां बकाडी थाना सराय लखंसी, रविवार की देर शाम लगभग 6:30 बजे ताड़ी उतारने के लिए तरकुल के पेड़ पर चढ़ रहा था जैसे ही ऊपर आखरी छोर पर पहुंचा ही था कि उसका हाथ छूट गया और जमीन पर गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई, देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्रित हो गई तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।