December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेड़ कटने के विवाद में युवक को किया लहूलुहान

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव जरगवां में ट्रैक्टर द्वारा खेत की मेड़ कटने पर विवाद हो गया। लाठी डंडा चलने से कई लोग घायल हो गए। जरगवां के विजय सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराकर, कार्रवाई की मांग की। और बताया कि उसके भाई चंद्रभान सिंह,संजीव कुमार, डब्लू खेत पर तार लगा रहे थे,पड़ोसी विक्रम के खेत में गांव का उदयवीर मजदूरी पर अपने ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। उदयवीर ने लापरवाही से ट्रैक्टर द्वारा खेत की मेड़ काट दी।जब डब्लू नें सही से खेत जोतने को कहा तो गाली गलौज कर उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। आवाज सुनकर अन्य भाई बचाने पहुंचे तो कुछ दूर पर मौजूद उदयवीर के भाई सत्यपाल, लाले, सत्य राम आदि लोग लाठी डंडा फावड़ा लेकर आ गए। सभी ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में चंद्रभान सिंह,संजीव कुमार, डब्लू घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गयें।पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जैतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया है।