
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहे के समीप स्थित बियर की दुकान पर दो युवकों में आपस में विवाद होने पर, अज्ञात युवक ने दूसरे युवक के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया I जिससे घायल युवक गिरकर बेहोश हो गया I लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया वहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैI मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी I
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान