Wednesday, October 15, 2025
HomeTechबिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे पैसे! RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन...

बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे पैसे! RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन ई-रुपया, जानिए नॉर्मल करेंसी और UPI से कितना अलग है e₹

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान ऑफलाइन ई-रुपया (e₹) को लॉन्च कर दिया है। इस डिजिटल करेंसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब बिना इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क के भी भुगतान (Payment) किया जा सकेगा। आरबीआई का कहना है कि यह करेंसी बिल्कुल फिजिकल कैश की तरह डिजिटल फॉर्मेट में काम करेगी।

क्या है डिजिटल रुपया (e₹)?

डिजिटल रुपया या e₹ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) है। इसे पहली बार 1 दिसंबर 2022 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया था। यह भारतीय रुपये का डिजिटल रूप है, जिसकी वैल्यू और भरोसा पारंपरिक नकद (कैश) के समान है। अंतर सिर्फ इतना है कि यह डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहता है और इसे मोबाइल एप के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है।

UPI से कैसे अलग है डिजिटल रुपया?

जहां UPI (Unified Payments Interface) के जरिए पैसे बैंक अकाउंट से ट्रांसफर होते हैं, वहीं डिजिटल रुपया कैश की तरह काम करता है। इसमें बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होती, बल्कि ट्रांजैक्शन सीधे एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में होती है।
e₹ से भुगतान करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती — बस मोबाइल नेटवर्क का होना जरूरी है। वर्तमान में यह NFC (Near Field Communication) तकनीक पर टेस्ट किया जा रहा है, जिससे आप फोन को पास लाकर ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

किन बैंकों में मिल रही है eRupee वॉलेट सुविधा?

फिलहाल 15 बैंक e₹ पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और आम जनता को eRupee वॉलेट की सुविधा दे रहे हैं। इनमें शामिल हैं:
SBI, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, PNB, Yes Bank, Union Bank, Bank of Baroda, Kotak Mahindra Bank, Canara Bank, IDFC First Bank, IndusInd Bank, Indian Bank, Karnataka Bank और Federal Bank।
यूजर्स अपने बैंक का eRupee एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPI QR कोड से भी कर सकेंगे पेमेंट

eRupee वॉलेट में QR कोड स्कैनर की सुविधा दी गई है। यानी उपयोगकर्ता अब किसी भी UPI QR कोड को स्कैन करके डिजिटल रुपये से पेमेंट कर सकेंगे। इससे UPI और eRupee के बीच सहज इंटीग्रेशन संभव हो गया है। इसके लिए कोई शुल्क या न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती।

फोन खोने पर भी सुरक्षित रहेगा eRupee वॉलेट

अगर मोबाइल फोन खो भी जाए, तो भी eRupee वॉलेट को दोबारा रिकवर किया जा सकता है। इस पर कोई ब्याज नहीं मिलता, लेकिन यह पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय डिजिटल करेंसी है, जिसे आरबीआई द्वारा जारी किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments