
जनपद के किसानों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से दिया धन्यवाद और बधाई
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किसान कल्याणकारी बजट और योगी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा जनपद के सभी विधानसभाओं में किसानों द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और कृषि मंत्री को लिखे गए धन्यवाद और बधाई पत्र को किसान मोर्चा पदाधिकारियो ने प्रधान डाकघर से भेजा।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि योगी सरकार ने वर्तमान बजट में किसानों के लिये खजाना खोल दिया है, बजट में सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के करीब 3 करोड़ किसानों को करीब 79,500 करोड़ रुपये देने का प्रावधान करने के साथ ही किसानों के सिचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिये पीएम कुसुम योजना के तहत 22,089 सोलर पंपों की स्थापना का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में सभी वर्गों का अभूतपूर्व विकास किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अम्बिकेश पाण्डेय, मुकेश राय, अरुण मिश्र, सुब्रत सिंह, डॉ विनोद पाण्डेय, सुधाकर गोंड़, प्रभुनाथ पाण्डेय, विनोद दूबे, सत्येन्द्र सिंह सोनू, मनोज सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ