Saturday, October 18, 2025
Homeआजमगढ़योगी और शाह 7 अप्रैल को आजमगढ़ में

योगी और शाह 7 अप्रैल को आजमगढ़ में

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ का सात अप्रैल को आजमगढ़ जनपद में आगमन हो रहा है। जनसभा स्थल पर ही हरिहर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

ज्ञात हो कि देश में संगीत के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले हरिहरपुर संगीत घराने को शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो। लोकसभा उपचुनाव में जीत मिलने के बाद जनता का आभार व्यक्त करने आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन जमीन की तलाश में जुटा हुआ था। जमीन की तलाश पूरी होने के बाद अब सात अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ इस संगीत महाविद्यालय की आधार शिला रखने के लिए जनपद आ रहे हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। दोनों नेताओं के जनपद आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया हैl कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक कर योजना बनानी शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments