
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मझवालिया न 4 पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान और ग्रामवासी के सहयोग से मनाया गया जिसमे स्कूल के सभी बच्चे और उनके अभिभावक, ग्राम के अन्य बच्चे सम्मिल हुए सभी लोगो को योग करके प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह ने योगासन का अभ्यास कराया और योग को अपने दिनचर्या से जोड़ने की अपील की इन्होने योग के महत्व को बताते हुए कहा की
“योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी” आगे योगासन के महत्व को समझाते हुए इन्होने कहा की योग से मन बुद्धि और शरीर कैसे एकाग्र रख सकते हो हमारे जीवन मे योग का बहुत महत्त्व है मधुकांती चौधरी ने योग के कई आसन को बच्चो से करवाया शुभम अंजली चांदनी शनि पांडेय अनूप पलक आकाश प्रकाश सत्यम सोनी विवेक पटेल सभी बच्चो ने योग किया ग्रामवासी धनु मोनू मद्देशीय परमेश्वर पटेल राजदेव गुप्ता,श्यामलाल ग्राम प्रधान सभी लोगो ने हरशोल्लास से योगासन में भाग लिया अंत मे सभी को आम जूस और नमकीन बच्चो को टाफी वितरित किया गया ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम