वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
9 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून (बुधवार ) को कार्मिक विभाग के तत्वधान में वाराणसी मंडल एवं मंडल के प्रमुख स्टेशनों, प्रशिक्षण केन्द्रों तथा डीजल लॉबी में “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” “One World, One Health” थीम के साथ योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये । वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के नेतृत्व में शाखाधिकारियों , वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अधिकारी क्लब के हाल में आयोजित “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” थीम के साथ-साथ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों ने बड़े पैमाने पर भाग लेकर कुशल योग प्रशिक्षकों की देख रेख में योगाभ्यास किया ।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब में योग प्रशिक्षक अनिल यादव द्वारा सूर्य नमस्कार, सर्वांगासन, हलासन, शशक आसन, शलभासन, मकरासन, धनुरासन, वज्रासन, शवासन एवं प्राणायाम के विभिन्न प्रकारों का प्रदर्शन एवं अभ्यास कराया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मण्डल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल समेत सभी वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग अपनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, और व्यक्ति तनावमुक्त होकर अपने कार्यों को सम्पादित करता है । वर्तमान परिवेश में योग को आवश्यक बताते हुये उन्होंने कहा कि रेलकर्मी योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अपने को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुये, निर्बाध रेल संचलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त न्यू लोको कालोनी में स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में भी योगाभ्यास शिविर लगाकर रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग प्रशिक्षक छांगुर यादव -योग प्रशिक्षक द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत शरीर के विभिन्न अंगों को सुचारू रूप कार्यशील रखने हेतु योग के निर्धारित विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं प्रार्थना का अभ्यास कराया गया । वाराणसी मंडल पर योग दिवस के संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल द्वारा की गई ।
इसके साथ ही कर्मचारी यूनियनो एवं एसोसिएशन की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में आयोजित योगाभ्यास शिविर में भारी संख्या में कॉलोनीवासी रेल कर्मियों ने भाग लिया ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय परिसर में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक की उपस्थिति में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योगाचार्य /वरिष्ठ परामर्श दाता बीएचयू डा. मनोज कुमार तिवारी के द्वारा विभिन्न प्रकार के योग,आसन, प्राणायाम जवानों से करवाया गया तथा तनाव मुक्त जीवन जीने के गुर सिखाए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने अपने संबोधन में जीवन में योग की उपयोगिता व सकारात्मक बदलाव , फायदे के बारे में जवानों को विस्तृत रूप से बताया गया।
वाराणसी मंडल पर स्थित अधिकारी क्लब के अतिरिक्त जोनल ट्रेनिंग सेन्टर गाजीपुर, डीजल लॉबी मऊ, वाराणसी,गोरखपुर, छपरा तथा रेलवे हास्पिटल वाराणसी, डेमू शेड औड़ीहार, आर.पी.एफ. बैरेक बनारस समेत सभी आर.पी.एफ. पोस्टों, तथा प्रमुख स्टेशनों पर 9 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग का कार्यक्रम पूरे विस्तार के साथ आयोजित हुआ । योगाभ्यास के दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया ।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष