शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खमरिया के गांव मोघटा में हो रहे नाली निर्माण में पीला व पुरानी ईंट लगा कर ग्राम प्रधान व सचिव, सरकार को चूना लगा रहे हैं इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी से बात की तो वह कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं। खण्ड विकास अधिकारी ने पत्रकार से कहा कि आप लिखित शिकायत कीजिए और जब सचिव से बात की तो उन्होंने सारी गलती सरकार पर ही थोप दी। सचिव का कहना है कि ईंट की कीमत ₹6500 में है और सरकार द्वारा ₹5500 का ही रेट मिलता है।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल