
प्रवीण कुमार यादव की रिर्पोट
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के देवरिया दक्षिणी वार्ड नंबर 51 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में अनिल यादव को अपना अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी महिलाओं ने आरती चंदन के साथ सहयोग राशि से चुनाव लड़ाने को तैयार हैं।
आपको बता दे की जनपद के देवरिया दक्षिणी वार्ड नंबर 51 से पिछले तीन बार से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं ।जिसमे उन्हें काफी अच्छे वोट मिले एक बार तीसरे स्थान पर, दूसरे बार तीसरे स्थान पर तो तीसरी बार में दूसरे स्थान पर रह चुके हैं ।यह प्रत्याशी एक बार फिर अपना किस्मत आजमाने के लिए देवरिया दक्षिणी वार्ड नंबर 51 से चुनाव लड़ने का इच्छा जाहिर कर चुके हैं यह सुनते ही क्षेत्र की महिलाएं, युवक ग्राम वासी अपने खर्चे पर अनिल यादव को चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिख रहे थे। आपको बता दें मंगलवार शाम को क्षेत्र में घूम रहे अनिल यादवU जब ग्राम परसिया मिश्र में पहुंचे तो वहां के लोगों ने उन्हें घेर लिया एवं अपने गांव में ले गए जहां पर मौजूद समस्त ग्राम वासी एवं महिलाओं ने उनका सम्मान किया उसी गांव की एक वृद्ध महिला लक्ष्मीना देवी ने पहले तो अनिल का आरती कर सम्मानित किया तत्पश्चात चंदन लगाते हुए यशस्वी भवः का आशीर्वाद दियाऔर सहयोग राशि देने की बात कही तो मौके पर मौजूद लोगों ने भी अपने पास से सहयोग राशि देकर चुनाव लड़ाने की बात कहने लगे जिस पर जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अनिल यादव भावुक हो उठे , आंखों से आंसू छलकने लगा लोगों ने कहा इस बार किसी कीमत पर आपको विजई बनाना है चाहे हमें जो सहयोग करना पड़े।
