बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 22 जून तक बिजली कटौती न करने का फरमान हवा हवाई साबित हो रहा है। अघोषित विद्युत कटौती से जनता त्राहि – त्राहि कर रही है l ग्रामीण क्षेत्र मे हालत बद से बदतर हो गये है। बिजली न मिलने के कारण जहाँ लोग बेहाल है l वही दूसरी तरफ आसमान से बरसती आग के चलते किसानों की सब्जियाँ ,गन्ना व मेंथा की फसल के साथ धान की नर्सरी पानी न पहुँचने से सूख रही है जिससे किसान परेशान है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में जनता के सुविधाओं के लिए बिजली क्षेत्र का जो आधारभूत ढांचा खड़ा किया था वह पूरी तरह से भाजपा सरकार की उपेक्षा व अनदेखी के चलते चरमारा गया है। पूर्व ऊर्जा मंत्री रहे यासर शाह ने जानकारी दी । शाह ने कहा कि सपा सरकार मे ऊर्जा के क्षेत्र मे बहराइच सहित पूरे प्रदेश मे अनगिनत परियोजनाओं व कार्यो को जनता के बीच उतारा गया। बहराइच मे 33/11 के.वी.ए के 47 नये विद्दुत उपकेंद्र जनपद मे स्थापित किये गये थे इसके अतिरिक्त मल्लापुर, पयागपुर, lजरवल व नानपारा मे 132 के.वी.ए विद्दुत उपकेंद्र की स्थापना के साथ साथ मल्लापुर से रिसिया व मटेरा बाजार तक 21 किलोमीटर लम्बी 38 के.वी की अतिरिक्त बिजली लाइन का निर्माण कराया गया था। जनपद बहराइच मे ग्रा० हेमरिया मे 220 के.वी.ए के विद्दुत केंद्र की स्थापना के साथ-साथ बहराइच मे भूमिगत लाइन बनाने के लिए 200 करोड़ की योजना का भी प्रस्ताव पास होकर काम शुरु हुआ था तथा जनपद की एल.टी लाइनों के जर्जर तारों को बदलने के लिए भी करोड़ो रुपये शासन द्वारा आवंटित किये गये है । किन्तु अब तक एल.टी लाइन के जर्जर तार न बदले जाने तथा विद्दुत उपकेंद्रो के रख- रखाव व मरम्मत व खराब यांत्रिकी के न बदले जाने के कारण उत्पन्न बिजली संकट के चलते जनपद के लोगो को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पुर्व मंत्री यासर शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते अब जनता के सामने भाजपा नेता लगातार झूठ परोस कर उन्हे फिर से गुमराह कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सबको मकान उपलब्ध कराने के साथ साथ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर देने का दावा करती है l यदि सरकार का यह दावा सही है तो जनपद के मिहिपुरवा के मोगलहन पुरवा मे 250 फूस के मकान जलकर कैसे राख हो गयेl अब तक कैसरगंज, महसी व मिहिपुरवा मे बड़े पैमाने पर चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग के कारण हजारों मकान जलकर राख मे तब्दील हो चुके है l सरकार सब कुछ ठीक होने का झूठा दावा कर रही है।सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने जानकारी दी l
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव