November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क पर उतरे यमराज: यातायात नियमों का पालन करने के साथ दिया जागरुकता का संदेश

यातायात माह के तहत नगर चौकी के पास लोगों को किया जागरुक

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात माह के दृष्टिगत यातायात प्रभारी द्वारा नगर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यमराज और चित्रगुप्त का रुप धारण कर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। नुक्कड़ के माध्यम से यातायात सम्बन्धी नियमों के सम्बन्ध में लोगों को निर्देश देते हुए यमराज ने कहा- बेटा बहाना पुलिस से कर सकते हो, यमराज से नहीं यम हैं हम, सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए ऊपर से निगाह तुम्हारे सर पर ही रखते हैं हेलमेट लगाओ अपने आप को हमसे छुपाओ अगर यम से बचना है तो निम्न बातों को ध्यान में रखना है सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय को अपनाओ ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो इस लिए टैफिक नियमों का पालन करें, हार्न बजाना निषेध वाले स्थानो पर हार्न न बजाये,साईकिल निषेध बाले स्थानो पर साईकिल का प्रयोग न करें,वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग न करें, शराब पीकर वाहन न चलायें ,सिर सलामत तो सब सलामत ,बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें,वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें,निर्धारित गति से वाहन चलायें,18 वर्ष से कम के बच्चों को वाहन चलाने हेतु न दें,वाहन हमेशा अपने बाये से चलायें,पास मिलने पर ही आगे बढ़े।,दाहिने या बाये मुड़ते समय दिन में हाथ का संकेत एवं इण्डी केटर दोनों का प्रयोग करें एवं रात्रि में इण्डी केटर व डीपर का प्रयोग करें दो पहिया वाहन पर तीन व्यक्ति न बैठें,सवारी गाड़ी में मानक के अनुसार यात्री बैठायें,ओवर लोड वाहन न चलायें, सावधानी पूर्वक वाहन चलायें, परमिट एवं फिटनेश के नियमों का पालन करें, सड़क पार करते समय दाहिने, बाए अच्छी तरह देख लें तब आगे बढ़े, अनाधिकृत रूप से लाल, नीला बत्ती एवं शायरन, हूटर का प्रयोग न करें ,वाहनों पर पद परिचय न लिखवायें,तेज रफ्तार से गाड़ी न चलायें सीट वेल्ट लगाकर वाहन चलाये आदि पर यातायात नियमों का लोगों को जागरुक किया इस बीच यातायात सेल प्रभारी सहित ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहे।