Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएक्स-रे कक्ष में लगा ताला,भटक रहें मरीज

एक्स-रे कक्ष में लगा ताला,भटक रहें मरीज

लक्ष्मीपुर सीएचसी में है दो एक्सरे टेक्नीशियन फिर भी नहीं हो पा रहा एक्स -रे

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। एक तरफ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए दिन प्रतिदिन अस्पतालो को बेहतर बना रही है।जिससे जरूरतमंदों को भटकना न पड़े तो वही लक्ष्मीपुर सीएचसी का एक्सरे कक्ष बंद करके जिम्मेदार नदारद है। प्राप्त समाचार के अनुसार लक्ष्मीपुर में आये दिन स्वास्थ्यकर्मियों के बिना बताये गायब होना व साहब के रहमो करम पर बिना आये हस्ताक्षर होना आम बात है। वहीं सेटिंग के खेल में आये दिन स्वास्थ्यकर्मी बिना ड्यूटी के वेतन उठा रहे हैं। इस तरह लगभग आधा दर्जन कर्मचारी शामिल हैं।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग आए दिन सवालों के घेरे में है।
गुरूवार को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचे कोट कम्हरिया निवासी सुग्रीव ने बताया कि चिकित्सक द्वारा एक्सरे के लिए निर्देशित किया गया था।लेकिन एक्सरे कक्ष में ताला लगने के कारण सभी मरीज भटक रहे थे। मरीजों द्वारा बताया गया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अस्पताल से नहीं मिल रहा है।हम लोग सांस की कठिनाई होने पर लक्ष्मीपुर अस्पताल में डाक्टर को दिखाने आए थे।इस संदर्भ में अधीक्षक डा विपिन शुक्ल ने बताया कि दोनो कर्मचारी छुट्टी पर हैं।एक ही दिन दोनो को आकस्मिक अवकाश देना स्वास्थ्य विभाग पर अनेकों सवाल खड़ा कर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments