Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंयुक्त पत्रकार संगठन के कलमकारों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संयुक्त पत्रकार संगठन के कलमकारों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सीतापुर में राघवेन्द्र बाजपेई पत्रकार की गोली मारकर हत्या के विरोध में पूरे प्रदेश देश में उनके लिए प्रदर्शन किया जा रहा है इसी सिलसिले में आज जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर में संयुक्त रूप से पत्रकारों की एक टोली ने उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्विनी कुमार पांडे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा है जिसमें पत्रकारों ने मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारे के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई तथा मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक रूप से एक करोड रुपए की मदद तथा परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। देश में अपनी जान पर खेल कर समाचार संलग्न कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक कानून बनाने की मांग की है जिसके तहत पत्रकारों का कार्य सुरक्षित हो सके और समाज के भ्रष्टाचारी लोगों के खिलाफ कार्य कर सकें इस दौरान उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे ने ज्ञापन प्राप्त कर राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तथा प्रदर्शन में पत्रकार गोविंद पांडे, रईस खान, मनोज तिवारी, राम ध्यान कुशवाहा, अवधेश वर्मा, रामदल यादव, अनिल मौर्य, अजीत मौर्य, मदन पोरवाल, दुर्गेश वर्मा आदि दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने नारे लगाकर प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments