November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जजौली गांव में कुश्ती दंगल सम्पन्न-महिला पहलवानों की कुश्ती रही आकर्षण का केन्द्र


प्रतिद्वंद्वी को मात्र 30 सेकण्ड में चित करने वाले अभिषेक पाण्डेय को आयोजन समिति ने पुरष्कार स्वरूप प्रदान किया ढाई हजार रुपया
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सिकन्दरपुर क्षेत्र के जजौली गांव में मंगलवार को आयोजित कुश्ती दंगल में दर्शकों की काफी भीड़ रही।दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदियों पर एक से बढ़ कर एक दाव पेंच का इस्तेमाल कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।सर्वाधिक आकर्षक दो जोड़ी महिला कुश्तियां रहीं जिस में एक बराबरी पर छूटी जबकि एक में कासिमाबाद(मऊ) की महिला पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को चित कर अपने जिले का परचम लहराया। जजौली गांव के युवक मंगल दल के संयोजन में आयोजित लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में दंगल का आयोजन किया गया था जिस में कुल 30 जोड़ी पुरुष व दो जोड़ी महिला पहलवानों के मध्य कुश्ती हुई। दंगल का शुभारम्भ विधायक व पूर्व मंत्री मो.जियाउद्दीन रिजवी ने एवं सांसद सलेमपुर रवीन्द्र कुशवाहा ने बारी बारी फीता काट कर किया।तत्पश्चात हुई कुश्तियों में कुछ बराबरी पर जबकि कुछ कुश्तियों में पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को चित कर के विजयश्री प्राप्त किया।सर्वाधिक रोचक कुश्ती जिला केसरी बलिया के पहलवान अभिषेक पाण्डेय एवं जहूराबाद के प्रदुम्न के मध्य हुई।जिन्हें 6 मिनट का समय दिया गया था। किंतु अभिषेक ने मात्र 30 सेकंड में प्रदुम्न को चित्त कर के बलिया का परचम लहराया। इसी क्रम में दंगल में हूंदो जोड़ी महिला कुश्ती भी काफी आकर्षक रही।पहली कुश्ती सोनी सिंह गाजीपुर व रंजना सिंह बलिया के बीच हुई और यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। जबकि दूसरी कुश्ती ब्यूटी सिंह कासिमाबाद व किरण सिंह मऊ के मध्य हुई जिस में ब्यूटी सिंह विजयी रहीं। दंगल की समाप्ति पर आयोजित पुरष्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मो.रिजवी व रविन्द्र कुशवाहा ने क्रमशः 5051-5051 रुपया सहित अखिलेश सिंह गुड्डू ,ग्रामप्रधान रमेश यादव,जनार्दन राय,आयोजन समिति की तरफ से पुरष्कार प्रदान कर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया गया।अन्त में आयोजक चन्दन कुमार राय ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।निर्णायक की भूमिका में लालमन पहलवान थे।।पप्पू गुप्त,सुनील राय,मन्टू राय,रामानन्द राय,प्रशांत राय,मनीष राय,भीष्म यादव,रामजी यादव,बृजेश सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।