Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहरीश सिंह की अध्यक्षता में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हरीश सिंह की अध्यक्षता में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम सभा सुजौली के मेला मैदान में भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश परिषद समिति सदस्य प्रमोद कुमार आर्य एवं कार्यक्रम के आयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता द्वारा पूजन अर्चन कर दंगल का शुभारंभ किया गया। दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए क्षेत्रीय एवं विभिन्न शहरों से आये पहलवानों ने एक से बढ़कर एक कुश्ती का प्रदर्शन कर लोगों को रोमांचित किया। नसीम पहलवान मौला अखाड़ा बहराइच एवं मनोज यादव पहलवान मेरठ के बीच लगभग 45 मिनट चली जहां कुश्ती को देखकर लोगों ने पहलवानों की वाह वाही की तथा लोग रोमांचित भी हुये अंततः मेरठ के मनोज पहलवान से मौला अखाड़ा के पहलवान नसीम ने हार मान ली और मनोज पहलवान को विजय घोषित कर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सभी पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रेफरी का दायित्व पहलवान मदन लाल यादव, गोवर्धन चौहान ,राजकुमार ने निभाया साथ ही आएं हुऐ पहलवानों को मार्गदर्शन देने के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत थाना सुजौली की पुलिस मौजूद रही, इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति मिश्रा, नवीन शुक्ला, पंजाब सिंह, विनय पांडेय एवं काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments