
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगरा क्षेत्र के खनवर स्थित खाकी बाबा की तपोस्थली पर हर साल की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन हुआ। दंगल का शुभारंभ रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। इस अवसर पर देश-विदेश के नामी गिरामी पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइश कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नेपाल के लक्की थापा और राजस्थान के सुखचैन के बीच मुख्य आकर्षण मुकाबला हुआ, जिसमें नेपाल के पहलवान ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं वाराणसी के यशवंत गिरी और मेरठ के साकिर नूर का 12 मिनट का मुकाबला बराबरी पर छूटा। बलिया के प्रद्युम्न ने अजय वाराणसी को पटककर वाहवाही लूटी, जबकि धर्मेंद्र ने गाजीपुर के अभिमन्यु, चन्द्रकेश मऊ ने डब्लू बलिया, गोल्डेन ने अभिमन्यु तथा सत्रुघ्न ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया। महिला वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें बलिया की निगम ने मऊ की सुधा को तथा गाजीपुर की ब्यूटी ने वाराणसी की अंजली को परास्त किया।
दंगल का घोषित 1.51 लाख रुपये का इनामी मुकाबला पूर्व भारत केशरी रामेश्वर (हाथरस) और वर्तमान जिला केशरी रितेश (गाजीपुर) के बीच खेला गया, जो बराबरी पर समाप्त हुआ। कई अन्य मुकाबले भी कड़े संघर्ष के चलते बिना नतीजे पर खत्म हुए।
दंगल में रेफरी की भूमिका ममता पहलवान, बब्लू पहलवान नगरा और प्रभुनाथ ने निभाई। उद्घोषक के रूप में हरिंद्र, पवन, रमेश और हरिबंश पहलवान ने कार्यक्रम को जीवंत बनाया। इस मौके पर रसड़ा प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, पिन्टू यादव, मुकेश सिंह, संतोष पांडेय, अरविंद सिंह और सत्येंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे
More Stories
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गोवंश समेत दो तस्कर गिरफ्तार
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर की नीव रखी गई
दीक्षोत्सव-25: भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न