आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
मेंहनगर थाने की पुलिस ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यू0पी0 बोर्ड हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान उज्ज्वल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी भोजपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ की जगह फर्जी परीक्षार्थी अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ग्राम रजहाँ थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा फर्जी परीक्षा दिया जा रहा था, जिसे कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रवेश पत्र जाँच के समय पकडा गया। प्रबंधक सुमन सिंह पत्नी सतीश कुमार सिंह ग्राम बेनूपुर पो0 बेनूपुर जनपद आजमगढ़ व लिपीक विवेक कुंमार सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ सिंह ग्राम कटाई पो0 पवनी कला थाना मेंहनगर आजमगढ़ द्वारा थाने पर सुपुर्द कर तहरीर देकर अभ्यर्थी उज्जवल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी भोजपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ व अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ग्राम रजहाँ थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मु0अ0सं0 67/24 धारा 419/420भादवि व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत कराया गया, बुधवार को आदर्श ग्रामीण बा0इ0कालेज जयनगर आजमगढ़ में प्रातः यू0पी0 बोर्ड हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान उज्जवल सिंह अनु0 1242005362 की जगह फर्जी परीक्षार्थी अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ग्राम रजहाँ थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ फर्जी परीक्षा दे रहा था, जिसे कक्ष निरीक्षक प्रवेश पत्र जाँच के समय पकडा गया। जिसे आजमगढ़ मेहनगर थाने लाकर सुपुर्द किया गया, जिसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए 27.02.24 को समय 15.56 बजे गिरफ्तार किया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि