मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
सावन मास में किया गया जप,तप हवन तथा यज्ञ का लाभ सभी मासों की अपेक्षा कई गुना मिलता है । इस शुभ महीने में रुद्राभिषेक करने से देवाधिदेव महादेव शीघ्र प्रसन्न होकर यथोचित मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।उक्त विचार हैं जय कृष्ण उपाध्याय के,वे नगर के रेलवे क्रॉसिंग हनुमान गढ़ी तिराहा स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में रुद्राभिषेक के दौरान बतौर मुख्य पुरोहित आचार्य उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे। उपाध्याय ने कहा कि विधि विधान से किया गया अभिषेक का परिणाम कभी मिथ्या नही जाता है।प्रातः काल से ही सभी शिवालयों की भांति श्रीहनुमान गढ़ी स्थित शिव मंदिर में भी भक्तो का रेला लग गया और सभी लोग एक लोटा जल सारी समस्या का हल के अनुसार गंगा जल चढ़ा कर, भोले बाबा को प्रसन्न करने में व्यस्त रहे ।
इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रमुख डा रामगोपाल, आनंद गुप्ता, संजय सर्राफ, गौरव वर्मा आदि ने सपरिवार अभिषेक कराया । अभिषेक, आचार्य अजय कुमार मिश्र के निर्देशन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर मोती चंद चौरसिया, मंदिर के मुख्य पुजारी समेत दर्जनों भक्त मौजूद रहे ।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि