July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से निकाली पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा, नगर में गूंजा जय श्री राम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) l अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले के नगर पंचायत मगहर में पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें बच्चों, महिलाओ और युवाओं ने शामिल होकर जय श्रीराम के जयकारे लगाए। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर रहा। पूजित कलश शोभा यात्रा पूर्व चेयरमैन अश्विनी कुमार गुप्त के नेतृत्व और संघ के जिला प्रचार राजीव नयन व राजेश प्रकाश मिश्र के सान्निध्य में निकाली गई।
जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम जिले में भी देखने को मिल रही है। पिछले कई दिनों से अलग-अलग क्षेत्र में चले आ रहे आयोजनों में श्रीराम भक्त पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा का बढ़-चढ़कर हिस्सा बन रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षत निमंत्रण कलश व पत्रक को हर घर तक पहुंचाने का कार्य भी श्रीराम भक्तों द्वारा किया जा रहा है।
पूर्व चेयरमैन ने सभी से आह्वान किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उस दिन मंदिरों और घरों पर बड़ी दिवाली की तरह उत्सव मनाना चाहिए।
शनिवार को श्रीराम पूजित अक्षत शोभा यात्रा की शुरुआत नगर के काजीपुर चौराहे से शुरू होकर जमा मस्जिद, मोहनलालपुर, आजाद नगर, दुर्गा मंदिर, समरधीर बाबा मंदिर, रानी बाजार, सब्जी मंडी होते हुए काजीपुर चौराहे पर आकर शोभा यात्रा ने विराम लिया।
शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से श्रीमती नीरज गुप्ता, दिग्विजय नाथ शुक्ल, सभासद अतुल श्रीवास्तव, राज किशोर, गजेंद्र गुप्ता, रंजीत कनौजिया, सुजीत गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, पवन यादव, अष्टभुजा यादव, शैलेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश निर्भीक, सुनील गुप्ता समेत सैकड़ों नगरवासी शामिल हुए।